
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एक सनसनीखेज घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें थार सवार युवक सड़क के बीच एक लड़की के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पहले गाड़ी से उतरकर लड़की को कई बार थप्पड़ मारता है। इसके बाद दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज और हाथापाई होती है। कार में मौजूद अन्य युवक और लड़कियां भी नशे में प्रतीत हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद लोग झगड़ा छुड़ाने की बजाय वीडियो बनाते रहते हैं।
वीडियो में काली बनियान पहने एक युवक लड़की के बाल पकड़कर खींचता दिखाई दे रहा है, जबकि एक दूसरा युवक भी एक अन्य लड़की को पकड़े हुए दिखता है। लड़की चीख-चिल्लाती है, लेकिन आरोपी युवक उसे छोड़ता नहीं। थार से वापस जाने के दौरान भी युवक लड़की को धक्का देकर गिरा देता है और धमकी देते हुए कहता है कि “इसकी जिंदगी खराब कर दूंगा।” लड़की उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन गाड़ी आगे बढ़ने से वह सड़क पर गिर जाती है। इस दौरान सफेद शर्ट पहने एक युवक लड़की को बचाने की कोशिश करता नजर आता है।
मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बावजूद अब तक चंडीगढ़ पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े – मध्य प्रदेश में बड़ा एक्शन : नौकरी और नकदी का लालच देकर धर्मांतरण, सरकारी शिक्षक समेत कई आरोपी गिरफ्तार










