‘मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा…’, राहुल गांधी बोले- ‘बराबरी की भावना से RSS को दिक्कत’

Parliament Winter Session : आज संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन भारी हंगामे की संभावना है। लोकसभा में आज चुनाव सुधारों और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर करीब 10 घंटे तक चर्चा होगी। यह पहली बार है जब किसी तकनीकी चुनावी प्रक्रिया पर इतना लंबा संसदीय विमर्श हो रहा है, जिसे लेकर देशभर में राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज है।

विपक्ष का आरोप है कि SIR के बहाने खासकर बिहार में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिनमें वह वर्ग शामिल है जो पारंपरिक रूप से विपक्ष के समर्थन में रहा है।

लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के दौरान हंगामा हुआ। किरेन रिजिजू ने बीच में टोकते हुए कहा कि राहुल गांधी विषय पर नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सुनने के लिए बैठे हैं।

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, “मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा। मैं संस्थानों पर कब्जे की बात कर रहा हूं। बराबरी की भावना से RSS को दिक्कत है। मैंने कुछ गलत नहीं बोला है।”

राहुल गांधी ने कहा- ‘RSS सभी संस्थानों पर कब्जा करना चाहता है’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “RSS सभी संस्थानों पर कब्जा करना चाहता है। 150 करोड़ हिंदुस्तानियों से मिलकर हमारा देश बना है।”

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि खादी देश के लोगों की भावना है। उन्होंने कहा, “देश के पहनावे में देश की झलक है।”

सुप्रिया सुले ने कहा, “हम सिर्फ गलतियां निकालने के लिए नहीं हैं। हमारी बस इतनी मांग है कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष हो।”

यह भी पढ़े : ममता बनर्जी बोली- ‘भाजपा बंगाल की संस्कृति से पूरी तरह अनजान’, ‘बंकिम-दा’ कहने पर भड़की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें