रूस से जमीन की अदला-बदली नहीं करूंगा… ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात में क्या हुई बातचीत?

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। ट्रम्प ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने यूक्रेन जंग से जुड़े सवालों के जवाब दिए। ट्रम्प ने कहा कि वे जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ मुलाकात के बाद पुतिन से फोन पर बात करेंगे।

ट्रम्प ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि यूक्रेन जंग खत्म कराना उनके लिए बहुत आसान होगा, लेकिन यह बहुत मुश्किल हो रहा है। ट्रम्प ने अपना पुराना बयान भी दोहराया कि जेलेंस्की चाहें तो जंग तुरंत रुक सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नाटो सुरक्षा न मिलने के बावजूद वे यूक्रेन को बहुत अच्छी सिक्योरिटी देंगे। इस बीच जेलेंस्की ने फिर से कहा कि वे किसी भी हाल में रूस के साथ जमीन की अदला-बदली के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

ट्रम्प ने यूरोपीय नेताओं से भी मुलाकात की। इस मीटिंग में फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, फिनलैंड, इटली के लीडर्स के अलावा नाटो और यूरोपीय यूनियन के चीफ शामिल हैं।

ट्रम्प-जेलेंस्की मीटिंग की 10 प्रमुख बातें…

ट्रम्प ने कहा…

1. आज की बैठक का नतीजा चाहे जो भी हो, यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन बना रहेगा।

2. यूक्रेन भले ही नाटो का मेंबर नहीं बनेगा लेकिन अमेरिका, यूक्रेन को बहुत अच्छी सुरक्षा देगा।

3. यूक्रेन में शांति बनाए रखने के लिए अमेरिकी सैनिक भेजने पर विचार कर सकता हूं।

4. युद्ध जरूर खत्म होगा, लेकिन ये कब होगा, इसकी उन्हें पूरी जानकारी नहीं है।

5. रूस, यूक्रेन और अमेरिका की एक बैठक होगी और उसमें युद्ध खत्म होने की संभावना है।

6. युद्ध तब खत्म होगा, जब उसका समय आएगा। मैं ठीक-ठीक नहीं बता सकता, लेकिन यह खत्म होगा।

7. व्हाइट हाउस में यूरोपीय नेताओं और जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पुतिन को फोन करूंगा।

जेलेंस्की ने कहा…

1. जंग खत्म करने के लिए डिप्लोमैटिक रास्ता अपनाने को तैयार, जमीन की अदला-बदली मंजूर नहीं।

2. जंग खत्म होने के बाद ही वह राष्ट्रपति चुनाव हो सकते हैं। जंग जारी रहते हुए यह मुमकिन नहीं।

3. अमेरिका के हथियार यूक्रेन की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं और किसी के पास वैसा हवाई रक्षा सिस्टम नहीं।

ट्रम्प और यूरोपीय नेताओं की बंद कमरे में मीटिंग शुरू

ट्रम्प, यूरोपीय नेताओं और जेलेंस्की के बीच बैठक अब बंद दरवाजों के पीछे शुरू हो गई है। पत्रकारों को बैठक से बाहर निकाल दिया गया है। नेताओं ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।

ट्रम्प बोले- अभी सीजफायर की संभावना बहुत कम

व्हाइट हाउस में यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कहा कि सभी लोग जल्द से जल्द सीजफायर चाहते हैं, ताकि स्थायी शांति की दिशा में काम किया जा सके। ट्रम्प के मुताबिक जेलेंस्की और पुतिन इस मुद्दे पर सीधी बातचीत कर सकते हैं।

ट्रम्प ने कहा कि उन्हें सीजफायर का विचार पसंद है, क्योंकि इससे तुरंत हत्याएं और हिंसा रुक सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा हो भी सकता है, लेकिन इस वक्त इसकी संभावना कम है।

मेलोनी ने ट्रम्प के साथ मीटिंग में मस्क का जिक्र किया

मेलोनी ने ट्रम्प की यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में हमने रूस की तरफ से बातचीत में शामिल होने की इच्छा के कोई संकेत नहीं देखे। अब चीजें बदल रही हैं। इसके लिए आपका धन्यवाद।

उन्होंने साथ ही मस्क के स्टारलिंक नेटवर्क की मदद का जिक्र करते हुए कहा, “युद्ध के मैदान में स्टारलिंक की सहायता के लिए भी शुक्रिया। हमें यह याद रखना होगा कि अगर हमें शांति चाहिए तो हमें एकजुट रहना होगा। इसलिए यह एक बहुत अच्छा दिन है जहां हम सभी एक साथ हैं।

ब्रिटिश पीएम बोले- ट्रम्प की बैठक यूक्रेन-यूरोप के लिए बड़ा कदम

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में हुई बैठक यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम हो सकती है।

स्टार्मर ने ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक में कहा- आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं, जो यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक हो सकता है।

उन्होंने बताया कि ट्रम्प ने यूक्रेन के लिए नाटो के आर्टिकल-5 जैसी सुरक्षा की बात की। नाटो के आर्टिकल-5 के तहत अगर ग्रुप के एक देश पर हमला होता है, तो सभी सदस्य देश मिलकर उसका जवाब देंगे। हालांकि, यूक्रेन नाटो का मेंबर नहीं है और आने वाले वक्त में उसके शामिल होने की कोई संभावना भी नहीं है। लेकिन यूरोपीय नेता यह संदेश देना चाहते हैं कि भले ही यूक्रेन औपचारिक रूप से नाटो में न हो, फिर भी उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसे वह नाटो का सदस्य है।

ट्रम्प बोले- मेलोनी महान पीएम, लंबे समय तक पद पर बनी रहेंगी

ट्रम्प ने इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की मीटिंग के दौरान तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेलोनी एक महान पीएम हैं और लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। ट्रम्प ने हंसते हुए कहा, “आप बहुत लंबे समय तक इस पद पर बनी रहेंगी।” 

फिनलैंड के राष्ट्रपति ने ट्रम्प की तारीफ की

फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए हाल की बातचीत में बड़ा डेवलपमेंट हुआ है। स्टब ने कहा- पिछले दो हफ्तों में इस युद्ध को खत्म करने में जितना डेवलपमेंट हुआ है, उतना पिछले साढ़े तीन साल में नहीं हुआ।

स्टब ने याद दिलाया कि फिनलैंड की रूस के साथ 800 मील से ज्यादा लंबी बाउंड्री है। उन्होंने दोनों देशों के पुराने इतिहास का भी जिक्र किया, जब फिनलैंड 1809 से 1917 तक रूसी साम्राज्य का हिस्सा था। 

जर्मन चांसलर बोले- अगली बैठक से पहले सीजफायर जरूरी

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज ने ट्रम्प और जेलेंस्की के साथ बैठक में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच अब गंभीर बातचीत का रास्ता खुल गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा तब हुआ जब ट्रम्प ने पुतिन से अलास्का में मुलाकात की।

मर्त्ज ने यह भी कहा कि यूरोपीय नेता आगे की किसी भी बातचीत से पहले सीजफायर देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि अगली बैठक सीजफायर के बिना हो। इसलिए हमें इस दिशा में काम करना होगा।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें