“I will kill you” : गौतम गंभीर को आतंकवादी संगठन से मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) कश्मीर की ओर से ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी दी गई है। यह घटना उस समय सामने आई है जब देश पहले से ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर संवेदनशील स्थिति में है।

ईमेल में धमकी: “I will kill you”

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गंभीर को 22 अप्रैल को दो अलग-अलग समय पर अंग्रेज़ी में ईमेल भेजे गए, जिनमें लिखा था:

“I will kill you.”
ईमेल भेजने वाले ने खुद को इस्लामिक स्टेट कश्मीर का सदस्य बताया।

परिवार की सुरक्षा के लिए गंभीर ने मांगी सुरक्षा

गौतम गंभीर ने इस धमकी की सूचना तुरंत दिल्ली पुलिस को दी और राजेंद्र नगर थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए एक औपचारिक पत्र भी पुलिस को सौंपा है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है।

पहलगाम आतंकी हमले पर गंभीर के बयान से जुड़ रहा मामला?

ऐसा माना जा रहा है कि यह धमकी गंभीर द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए बयान के बाद आई है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था:

“पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कीमत चुकानी होगी। भारत हमला करेगा।”

पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहला मौका नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो। नवंबर 2021 में भी जब वह पूर्वी दिल्ली से सांसद थे, उन्हें एक ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली थी। उस समय भी ISI और IS के लिंक पर सवाल उठे थे।

बढ़ती सुरक्षा चिंता

जम्मू-कश्मीर में हुए हमलों के बाद से देश भर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की धमकियाँ न सिर्फ राजनीतिक और सार्वजनिक हस्तियों, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को भी चुनौती देती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई