‘मैं सिर्फ स्लीपिंग पार्टनर था, कोई दानव नहीं…’, गोवा अग्निकांड में गिरफ्तार अजय गुप्ता ने कहा- ;’मुझे कुछ नहीं पता’

Goa Night Club : गोवा के प्रसिद्ध नाइटक्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में आग लगने की घटना को लेकर पुलिस की जांच लगातार चल रही है। इस जघन्य हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स के पार्टनर अजय गुप्ता को पहली ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, आज थाईलैंड से क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस दोनों को भारत ले आई है।

पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ के पार्टनर अजय गुप्ता ने गिरफ्तारी के बाद अजय गुप्ता ने कहा, “मैं सिर्फ एक स्लीपिंग पार्टनर हूं। जो भी हुआ, मुझे कुछ नहीं पता। मैं कोई दानव नहीं हूं।”

यह मामला 6-7 दिसंबर की मध्यरात्रि का है, जब गोवा के इस नाइटक्लब में आग लगी, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई। जांच में पता चला है कि क्लब के अंदर सजावट के लिए इस्तेमाल की गई आग पकड़ने वाली सामग्री आग लगी। हादसे के बाद से ही जांच एजेंसियां आग लगने के कारणों की तहकीकात कर रही हैं।

पुलिस ने हाल ही में अरपोरा स्थित इस नाइटक्लब के मैनेजर भारत को उत्तरी गोवा के सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार किया है। वहीं, क्लब के मालिक सौरभ लूथरा अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि सौरभ लूथरा घटना के बाद से ही लापता है और उसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें