बीमार था, पर हौसला नहीं टूटा- अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद किया युवराज और सूर्यकुमार को धन्यवाद

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया। यह आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज़ की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद ने 246 रनों के लक्ष्य को महज़ 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। अभिषेक को उनकी इस शानदार पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब मिला।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक ने अपनी इस पारी को बेहद खास बताया और युवराज सिंह व सूर्यकुमार यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं बीते चार दिनों से बुखार में था, लेकिन मेरे पास युवी पाजी और सूर्या भाई जैसे लोग हैं जो लगातार मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। वे जानते थे कि मैं कुछ खास कर सकता हूं।”

अभिषेक ने यह भी साझा किया कि उनके माता-पिता इस मैच के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं उनके आने का इंतजार कर रहा था। पूरी टीम उनके आने को लेकर उत्साहित थी क्योंकि वे हमारे लिए लकी साबित होते हैं।”

टीम के हालिया प्रदर्शन पर बोलते हुए अभिषेक ने कहा, “पिछले कुछ मैचों में हम बल्लेबाज़ी में अच्छा नहीं कर पा रहे थे, लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल बिल्कुल शांत और सपोर्टिव रहा। इसका पूरा श्रेय हमारे कप्तान को जाता है। हमने लगातार चार मैच हारे, लेकिन टीम में इस बारे में ज्यादा बात नहीं हुई।”

अपनी बल्लेबाज़ी के अंदाज़ पर उन्होंने कहा, “अगर आपने मुझे करीब से देखा हो, तो मैं आमतौर पर विकेट के पीछे शॉट नहीं खेलता, लेकिन इस बार मैंने कुछ नए शॉट्स ट्राय किए जो इस पिच पर अच्छे निकले। इससे मुझे और हेड दोनों को फायदा हुआ।”

अभिषेक शर्मा की यह पारी सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट की भी कहानी थी — एक ऐसे खिलाड़ी की जो चुनौतीपूर्ण समय में भी चमकना जानता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर