
वडोदरा। महिला प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार नेतृत्व करते हुए नाबाद अर्धशतक जमाया और अपनी टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई। बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जेमिमा की संयमित पारी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआत से ही अच्छी लय मिली। ओपनर लिज़ेल ली और शैफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी, जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभालते हुए 37 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। मारिज़ान काप ने अंत में उनका अच्छा साथ निभाया और दिल्ली ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद जेमिमा ने ओपनिंग साझेदारी की अहमियत पर कहा, “लिज़ेल और शैफाली एक बेहद खतरनाक ओपनिंग जोड़ी हैं। गेंदबाज़ों को पता होता है कि अगर उन्होंने थोड़ी भी गलती की, तो उसकी सजा मिलेगी। इस विकेट पर पावरप्ले में जिस तरह उन्होंने बल्लेबाज़ी की, वह हमारे लिए बहुत अहम रही। जब गेंद पुरानी हुई तो विकेट धीमा होने लगा, ऐसे में उनकी शुरुआत ने आगे आने वाले बल्लेबाज़ों का काम आसान कर दिया।”
अपनी पारी और मैच फिनिश करने को लेकर जेमिमा ने कहा, “पिछले कुछ मैचों में मैंने प्रभावशाली पारियां खेलीं, लेकिन मैं देर से बल्लेबाज़ी के लिए आ रही थी। मुझसे और ज्यादा उम्मीदें थीं और मैं खुद भी पारी को अंत तक खत्म करना चाहती थी। आज मैं खुश हूं कि मैं अंत तक टिक सकी और टीम के लिए जिम्मेदारी निभा सकी।”
कप्तानी के शुरुआती अनुभव साझा करते हुए जेमिमा ने कहा, “यह मेरे लिए सीखने का दौर है। मुझे लगा था कि कप्तानी से दबाव बढ़ेगा, लेकिन टीम और सपोर्ट स्टाफ ने वह दबाव काफी कम कर दिया है। हेड कोच जोनाथन बैटी और लीडरशिप ग्रुप ने मेरी काफी मदद की है। कप्तानी में आपको अपने फैसलों पर भरोसा रखना होता है और गलतियों से सीखना भी जरूरी है।”
टीम संतुलन और अपनी बल्लेबाज़ी पोज़िशन पर जेमिमा ने कहा, “कप्तान के तौर पर मुझे पहले टीम के बारे में सोचना होता है। मुझे लगा कि लॉरा वोल्वार्ट नंबर तीन पर बेहतर रहेंगी क्योंकि नई गेंद वहां बेहतर आती है। मैं स्पिन के खिलाफ बाद में बल्लेबाज़ी कर सकती हूं। वह मैदान पर भी मेरी काफी मदद करती हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसे टूर्नामेंट में सही समय पर फॉर्म में आना जरूरी होता है। हम एक-एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और अपनी प्रक्रियाओं पर टिके हुए हैं। अगर हम सही चीजें करते रहेंगे, तो नतीजे खुद मिलेंगे।”
दिल्ली कैपिटल्स अब महिला प्रीमियर लीग 2026 में अपना अगला मुकाबला 24 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी।















