उत्तर प्रदेश के नव-निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों (MLC) का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। तिलक हॉल में विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सदस्यों को शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे। इस दौरान कई दिलचस्प नजारे भी दिखे। आगरा-फिरोजाबाद सीट से जीते विजय शिवहरे शपथ लेने के लिए जब मंच पर पहुंचे तो वे तीन बार अटके। किसी तरह उन्होंने शपथ पूरी की और अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए।
MLC और BJYM के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी काले घने बाल चर्चा में रहे। वहीं, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश सिद्धार्थनगर-बस्ती से MLC बने हैं। शपथ ग्रहण के बाद सुभाष यदुवंश ने जय श्रीराम का उद्घोष किया।
जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह की पत्नी और वाराणसी से MLC निर्वाचित हुईं अन्नपूर्णा सिंह ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद अन्नपूर्णा सिंह ने दोनों हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री योगी का अभिवादन किया। बता दें, अन्नपूर्णा सिंह पहले भी एक बार विधान परिषद सदस्य रह चुकी हैं। इस बार चुनाव जीतने के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में विजय शिवहरे शपथ लेते हुए 3 बार अटक गए। जिसपर सभापति मानवेन्द्र सिंह ने उन्हें टोका और फिर से शपथ दिलाई। वहीं सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण के बाद सीएम योगी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सभापति मानवेन्द्र सिंह और केशव प्रसाद मौर्य का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया और बधाई दी।
भाजपा ने जीती थीं 33 सीटें
यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव हुए थे। 12 अप्रैल को नतीजे आए थे। 36 सीटों में से 9 पर भाजपा ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी। शेष 27 सीटों में से 24 पर जीत हासिल की थी। इस तरह भाजपा के हिस्से में 33 सीटें आई। 2 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के हिस्से गई, वहीं एक सीट पर जनसत्ता दल को जीत मिली। इस चुनाव में मुख्य विपक्षी दल सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं, बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारे थे।
इन सभी सदस्यों ने ली शपथ