I Love You… किसी से बोलना मत! प्रिंसिपल ने महिला टीचर को भेजा मैसेज, शिक्षिका बोली- ‘आप मेरे पिता जैसे हैं’

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में हथवास तहसील के एक स्कूल के प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव पर महिला शिक्षिका से अश्लील व्हाट्सएप संदेश भेजने का गंभीर आरोप लगा है। शिक्षिका ने शिकायत में कहा है कि प्राचार्य ने कई आपत्तिजनक मैसेज भेजे और उनके मना करने के बाद उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

इस मामले की जांच तीन सदस्यीय टीम ने की, जिसमें शिक्षिका व आठ अन्य महिला शिक्षकों ने भी प्राचार्य पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। जांच में आरोप सही पाए गए हैं, जिसके आधार पर DEO ने प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव नर्मदापुरम संयुक्त संचालक को भेज दिया है।

प्रिंसिपल ने लिखा- ‘फूल ‘तुम्हें भेजा है खत में…’

प्राचार्य ने व्हाट्सएप पर कई गीतों की पंक्तियों सहित अश्लील संदेश भेजे- “फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है… तुम बहुत अच्छी लगती हो। आई लव यू। मुझे आपका जवाब यस या नो में चाहिए। स्कूल में तुम सबसे भरोसेमंद हो, आई लव यू, किसी से कहना मत।”

शिक्षिका ने कहा- ‘आप मेरे पिता जैसे हैं’

शिक्षिका ने इन संदेशों का जवाब दिया और कहा, “आप मेरे पिता जैसे हैं” और “आप मेरे लिए रिस्पेक्टफुल पर्सन हैं। मैं ऐसा कुछ नहीं सोचती हूं।”

मना करने के बाद, प्राचार्य ने शिक्षिका को अलग-अलग कार्यों में लगाकर परेशान करना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने 17 सितंबर को पिपरिया BEO और DEO को schriftित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्राचार्य बार-बार अभद्र मैसेज भेजते हैं, और मना करने पर मानसिक दबाव डालते हैं।

13 शिक्षकों ने दर्ज कराएं बयान

जांच टीम ने स्कूल में 13 शिक्षकों के बयान दर्ज किए और पाया कि शिक्षिका के आरोप सही हैं। आठ से अधिक महिला शिक्षकों ने भी प्राचार्य पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।ृ

प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव ने कहा कि मैसेज धोखे से भेजे गए थे, और यह फेसबुक के मैसेज से हाथ टच होने के कारण हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य शिक्षकों ने उन्हें शिक्षा मंत्री का डर दिखाकर ट्रांसफर की धमकी देने का आरोप लगाया है।

संबंधित तथ्यों:
प्राचार्य की पत्नी, अनिता श्रीवास्तव, BJP की नेता हैं, जो पिपरिया BJP नगर मंडल की महामंत्री हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर, DEO ने प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव नर्मदापुरम संयुक्त संचालक को भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें