‘खुश रहने के लिए छोड़ी कप्तानी’ – कोहली ने तोड़ी 4 साल की चुप्पी…खोले कई राज

कप्तानी

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार विराट कोहली ने चार साल बाद अपनी कप्तानी छोड़ने के फैसले पर चुप्पी तोड़ी है। ‘आरसीबी बोल्ड डायरीज’ पॉडकास्ट में मयंती लैंगर से बातचीत में कोहली ने माना कि 2021 में कप्तानी से हटने के पीछे का असली कारण मानसिक थकावट और निजी संतुलन की तलाश थी।

“कभी कप्तानी, कभी बल्लेबाजी… ध्यान केंद्रित करना हो गया था मुश्किल”

कोहली ने खुलासा किया कि वह एक ऐसे दौर से गुजर रहे थे जहां उन्हें ना कप्तानी में आनंद आ रहा था और ना बल्लेबाजी में लय मिल रही थी। उन्होंने कहा,

“मैं हर मैच में खुद से बहुत कुछ चाहता था। जब मैं बल्लेबाजी में अच्छा करता, तब कप्तानी में दबाव होता था और जब कप्तानी में सब कुछ ठीक होता, तब बल्लेबाजी में संघर्ष होता था। ये दोहरी चुनौती मेरे ऊपर भारी पड़ने लगी थी।”

2022 में लिया ब्रेक, क्रिकेट से पूरी तरह दूर हुए

उन्होंने बताया कि उन्होंने 2022 में एक महीने का ब्रेक लिया, जिसमें उन्होंने बल्ला तक नहीं छुआ।

“मैं जीवन में खुशी ढूंढ रहा था। महसूस किया कि अगर मुझे इस खेल से जुड़ा रहना है, तो मानसिक रूप से संतुलित और खुश रहना जरूरी है। इसलिए कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।”

धोनी और कर्स्टन ने दिया शुरुआती भरोसा

कोहली ने भारत के लिए अपने शुरुआती करियर का भी ज़िक्र किया और बताया कि कैसे 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्हें मौका मिला। उन्होंने कहा:

“गैरी कर्स्टन और एमएस धोनी ने मुझे तीसरे नंबर पर खेलने की आज़ादी दी और मेरा समर्थन किया। मेरी एनर्जी, जज्बा और मैदान पर जीत की भूख को उन्होंने पहचाना और उसे महत्व दिया।”

“मैं मैच विनर नहीं था, पर हार नहीं मानने वाला था”

कोहली ने कहा कि भले ही उन्हें उस दौर में कोई ‘मैच फिनिशर’ नहीं मानता था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

“मुझे अपने खेल पर शक था, पर जज्बे पर नहीं। मैंने कभी खुद को बाकी खिलाड़ियों से बेहतर नहीं समझा, लेकिन मेरी प्रतिबद्धता हमेशा 100% रही।”

ये भी पढ़े – केदारनाथ यात्रा मार्ग रुद्रप्रयाग में घोड़े-खच्चरों की संदिग्ध मौत : जांच को पहुंचेगी केंद्रीय टीम

आईपीएल और टीम इंडिया में कप्तानी से हटना था निजी संतुलन का हिस्सा

2021 में कोहली ने पहले टी20 कप्तानी, फिर आरसीबी की कप्तानी छोड़ी और अंत में टेस्ट कप्तानी भी त्याग दी। इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। अब उनके बयान से साफ हो गया है कि यह कदम उन्होंने मानसिक शांति और जीवन की सरलता के लिए उठाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें