पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी हूं और हिसार लोकसभा से विजय हासिल करेंगे : नैना चौटाला

हिसार. जननायक जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नैना सिंह चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा से वह पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी है और हिसार लोकसभा क्षेत्र से विजय हासिल करेंगे। हिसार की जनता ने 2014 में दुष्यंत चौटाला को यहां से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजा था और इस बार फिर हिसार की जनता जेजेपी प्रत्याशी को लोकसभा में भेजेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से अलग-अलग घड़ों में बटी हुई है और कांग्रेस की आपसी फूट का ही नतीजा है कि वह अब तक हरियाणा में अपने पार्टी के प्रत्याशियों का चुनाव भी नहीं कर रही है और अलग-अलग गुटों के दबाव के चलते काँग्रेस आला कमान को बैठकों पर बैठकें करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का अपने कार्यकर्ताओं के लिए दिया गया 400 पर के नारे का बुलबुला भी पूरी तरीके से फूट चुका है.

जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला आज हिसार शहर में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत मतदाताओं से रूबरू हो रही थी यह पहला मौका है जब हिसार लोकसभा क्षेत्र से किसी पार्टी द्वारा महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में टिकट दी गई है हिसार में विशेष कर महिला वर्ग में इस बात को लेकर खासा उत्साह है और वह नैना चौटाला के जनसंपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं आज जनसंपर्क अभियान के तहत नैना चौटाला मुल्तानी चौक एरिया राजगुरु मार्केट में पहुंची और अधिक से अधिक मतों से विजय बनाएं की अपील की|

नैना चौटाला ने मुल्तानी चौक एरिया में सुनील चोपड़ा, राजगुरु मार्केट गुड्डू भाई लैहंगे वाला , सेक्टर 15 में जाट शिक्षण संस्थानों के पूर्व प्रधान सतपाल पालु, गंगवा में निरंजन सोनी, सूर्य बाल्मीकि सहित अनेक लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें