
कई बार हम लोग अपने छोटे-मोटे दर्द को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन यही लापरवाही आगे चलकर किसी बड़े खतरे का कारण बन सकती है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला हाल ही में स्कॉटलैंड से सामने आया है, जहां एक शख्स सालों से कान के दर्द से परेशान था, लेकिन जब असली वजह सामने आई, तो सबके होश उड़ गए – यहां तक कि डॉक्टर भी हैरान रह गए।
ये किस्सा है 30 साल के डैरेन मैककॉनची (Darren McConachie) का, जो पिछले दस साल से अपने कान में लगातार दर्द महसूस कर रहे थे। उन्होंने कई बार डॉक्टरों से इलाज करवाया, दवाइयाँ लीं, लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा। समय के साथ दर्द और बढ़ता गया, जिससे उन्हें लगने लगा कि शायद कोई गंभीर इन्फेक्शन हो गया है।
अचानक हुआ कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए
एक रात डैरेन को अचानक असहनीय दर्द होने लगा। उन्हें लगा जैसे उनके कान का पर्दा फट गया हो। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो किसी को भी हैरान कर सकता है। डैरेन के कान से अचानक एक अजीब चीज बाहर निकली – वो था एक छोटा सा लीगो खिलौने का टुकड़ा! जी हां, वही प्लास्टिक के रंग-बिरंगे छोटे खिलौने जिनसे बच्चे खेलते हैं।
डैरेन ने जब उस टुकड़े को देखा, तो वह खुद भी हैरान रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि इतने सालों तक उनका कान इसी चीज की वजह से परेशान था। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये थी कि जैसे ही वो टुकड़ा बाहर निकला, डैरेन के कान का दर्द अचानक काफी हद तक कम हो गया और उनकी सुनने की क्षमता भी बेहतर हो गई।
डॉक्टर भी रह गए हैरान
जब डैरेन ने ये टुकड़ा लेकर डॉक्टर को दिखाया, तो वो भी कुछ देर तक कुछ बोल ही नहीं पाए। उन्होंने बताया कि उन्हें टेस्ट के दौरान कुछ शक जरूर हुआ था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि किसी के कान में लीगो का टुकड़ा फंसा हो सकता है – वो भी पूरे दस सालों तक।
अब डैरेन और उनका परिवार सोच में पड़ गया है कि आखिर ये लीगो का टुकड़ा उनके कान में कैसे पहुंचा। हालांकि अब जब ये बाहर आ गया है, तो डैरेन को न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि उनकी सुनने की शक्ति भी काफी हद तक वापस लौट आई है।
सीख क्या मिलती है?
इस घटना से ये साफ होता है कि किसी भी तरह के लगातार दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए। समय रहते जांच और सही इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है, वरना एक छोटी सी चीज भी बड़े खतरे का कारण बन सकती है।