
CM Yogi Adityanath Mimicry Video : उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट राहुल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हूबहू आवाज में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल से बातचीत कर रहे हैं। यह वीडियो खासतौर पर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, जब राहुल यादव ने योगी के रौबदार अंदाज और उनकी कड़क आवाज का प्रयोग कर स्कूल की बदहाली और लापरवाही को लेकर मजेदार प्रैंक किया है।
क्या है वीडियो का मामला?
इस वायरल वीडियो में राहुल यादव, जो कि एक प्रसिद्ध कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं, ने मुख्यमंत्री योगी की आवाज और लहजे को इतनी सटीक तरीके से नकल किया कि सुनने वाले भी हैरान रह गए। उन्होंने एक काल के माध्यम से प्रिंसिपल मैडम से बातचीत शुरू की और स्कूल की व्यवस्था, पढ़ाई और लापरवाही के मुद्दों पर सवाल पूछने लगे। राहुल ने योगी के अंदाज में स्कूल की खराब स्थिति पर चिंता जताते हुए, उनसे सवाल किए, जैसे कि स्कूल की सुविधाएं, सफाई व्यवस्था और छात्रों की समस्याएं।
जब प्रिंसिपल मैडम को लगा कि वह किसी अधिकारी से बात कर रही हैं, तो वह पूरी तरह घबरा गईं। राहुल यादव की आवाज सुनकर वह बार-बार माफी मांगने लगीं, जैसे कि वह कोई गलती कर बैठी हों। उनकी घबराहट और शर्मिंदगी सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत हंसाने वाली लगी। कई यूजर्स ने इस वीडियो को खूब लाइक किया है, जिसे इंस्टाग्राम पर @rahul_yadav17_ अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे लगभग डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है और 8 लाख 39 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई तू बहुत काम का बंदा है। अब बिहार में भी कुछ ऐसा कर दे, वहां भी बहुतेरे हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अचानक से वक्त बदल गया जज्बात बदल गए टाइप फील आया।” कुछ यूजर्स ने चेतावनी दी कि ऐसा प्रैंक करने से कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं, इसलिए इससे पहले कि कोई कानूनी कार्रवाई हो, यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि यह एक प्रैंक कॉल था।
यह भी पढ़े : लखनऊ के KGMU में लव जिहाद! आरोपी डॉक्टर निलंबित; शादी छिपाकर हिंदू युवती पर बनाया था इस्लाम कबूल करने का दबाव












