मैं कह रहा हूं – I Love Muhammad…अगर यह अपराध है तो मुझे जेल में डालो…बोले चंद्रशेखर आजाद 

अयोध्या : अयोध्या में नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ‘अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओ’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने I Love Muhammad को लेकर चल रहे विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी। चंद्रशेखर ने पुलिस और प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा,“मैं कह रहा हूं – I Love Muhammad। अगर यह अपराध है तो मुझे जेल में डालो। मैं देखना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता देते हैं, लेकिन आज यदि कोई I Love Muhammad कह दे तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बुद्ध कथा के आयोजन में बाधाएं डाली जाती हैं, पंडाल तोड़ दिए जाते हैं, मूर्तियां हटाई जाती हैं और अनुमति नहीं दी जाती, जबकि सत्ता में बैठे लोग बिना किसी अनुमति के रोज कार्यक्रम कर सकते हैं।

चंद्रशेखर ने कहा कि वह पिछड़े वर्ग के उपेक्षित लोगों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे और एक समतामूलक समाज का निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का आभार जताते हुए कहा,
“अगर बाबा साहेब ना होते तो हम पैदा तो होते, लेकिन कीड़े-मकोड़े की तरह जिंदगी जी रहे होते।”

कानपुर घटना से शुरू हुआ विवाद

4 सितंबर को कानपुर के सैय्यद नगर मोहल्ले में बारावफात की सजावट के दौरान रास्ते पर I Love Muhammad का बोर्ड लगाया गया था। कुछ लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने बोर्ड को हटवाकर कार्यक्रम स्थल के पास लगवा दिया। अगले दिन कुछ युवकों ने धार्मिक पोस्टर फाड़ दिया, जिसके बाद 10 सितंबर को एफआईआर दर्ज हुई। लेकिन अफवाह फैलाई गई कि यह मुकदमा I Love Muhammad के खिलाफ है।

विवाद की आंच उत्तराखंड तक

इस घटना के बाद कानपुर, भदोही समेत कई जिलों में विरोध और प्रदर्शन शुरू हो गए। धीरे-धीरे मामला उत्तराखंड के काशीपुर तक पहुंच गया। कई जगह प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे लगे और विरोध में लोग अपने घरों पर I Love Muhammad लिखे पोस्टर चिपकाने लगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें