मैं खूश हूं, सुरक्षित हूं…! मुरादाबाद में युवती ने प्रेमी संग रचाई शादी, बोली- ‘मैंने अपनी मर्जी से लिया फैसला’

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा क्षेत्र के लहदा गांव की एक युवती का प्रेम विवाह इन दिनों चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर युवती ने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए, और इसके बाद दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

इस वायरल वीडियो में दोनों साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। युवती के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई देती है, और वह मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देखकर कहती है, “मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मैं अपने पति के साथ बिल्कुल सुरक्षित हूं। किसी तरह का दबाव नहीं है।” परिवार को मेरा संदेश पहुंचें कि मैं खुश हूं।

सूत्रों की मानें तो युवती और युवक काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। जब परिजनों ने उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं दी, तो दोनों ने अपने संबंध को नई पहचान देते हुए मनमर्जी से विवाह कर लिया। गांव में इस मामले को लेकर अलग-अलग चर्चाओं का दौर जारी है। कुछ लोग युवती के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे परिवार की इज्जत से जोड़कर देख रहे हैं। परिजनों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

वीडियो सामने आने के बाद इस विवाह की जानकारी युवती के परिवार तक भी पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि परिजन इस घटना से नाराज हैं, और मामला पुलिस तक पहुंचने के आसार जताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

सोशल मीडिया पर सामने आए सपोर्टिव कमेंट्स में, बड़ी संख्या में लोग कमेंट कर युवती और युवक को नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहे हैं, और उनके साहस की सराहना कर रहे हैं। पूरा मामला, एक नजर में, यह है कि लहदा गांव की युवती ने प्रेमी से मनमर्जी की शादी की, परिवार की मंजूरी न मिलने पर घर छोड़कर लिया फैसला। वायरल वीडियो में खुद को सुरक्षित और खुश बताने के साथ ही पुलिस और परिवार की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

यह भी पढ़े : शिवकुमार vs सिद्दरमैया : दिल्ली में होगा कर्नाटक की सत्ता का फैसला! रोटेशन के आधार पर दोनों नेता बारी-बारी से बनेंगे मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें