
Hyundai Creta को कड़ी टक्कर देने के लिए Mahindra भारतीय बाजार में एक नई मिड-साइज SUV लाने की तैयारी कर रही है। मिड-साइज SUV सेगमेंट पहले से ही जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाला है और Creta फिलहाल इस सेगमेंट की सबसे मजबूत खिलाड़ी मानी जाती है। ऐसे में Mahindra अपनी SUV रेंज को और मजबूत करने के इरादे से इस नए मॉडल पर काम कर रही है। भले ही कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की हो, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में इसे लेकर काफी चर्चाएं हैं।
नए NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बनेगी Mahindra की SUV
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mahindra की यह नई मिड-साइज SUV कंपनी के NU_IQ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा सकती है। इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि यह मल्टी-पावरट्रेन सपोर्ट करता है। यानी पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक—सभी तरह के इंजन ऑप्शन इस पर संभव होंगे। इससे Mahindra को भविष्य में एक ही SUV के कई वेरिएंट उतारने की आजादी मिलेगी। माना जा रहा है कि इस SUV को XUV ब्रांडिंग के तहत पेश किया जाएगा और इसकी पोजिशनिंग सीधे Hyundai Creta के मुकाबले की होगी।
Vision S कॉन्सेप्ट से मिलेगा डिजाइन का अंदाजा
Mahindra की आने वाली इस SUV का डिजाइन Vision S कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है, जिसे कंपनी ने हाल ही में Independence Day इवेंट के दौरान पेश किया था। इस कॉन्सेप्ट का लुक काफी बोल्ड और दमदार नजर आया था। फ्रंट में नया ट्विन पीक्स लोगो, शार्प LED लाइट्स और मजबूत SUV स्टाइल देखने को मिला था। ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, चौड़ा स्टांस और बड़े टायर्स इसे एक रियल SUV का लुक देते हैं। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में कुछ कॉन्सेप्ट एलिमेंट्स को ज्यादा प्रैक्टिकल और सॉफ्ट बनाया जा सकता है।
केबिन में मिलेगा प्रीमियम एक्सपीरियंस
Vision S कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से यह साफ संकेत मिलता है कि Mahindra फीचर्स के मामले में कोई समझौता नहीं करने वाली है। इसमें नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिली थी। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-टोन केबिन थीम SUV को प्रीमियम फील देती है। कॉन्सेप्ट में फ्यूल कैप दिखाई देने से यह संकेत भी मिलता है कि यह ICE इंजन वाली SUV होगी, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मिलने की उम्मीद है।
लॉन्च टाइमलाइन और मुकाबला
ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार, Mahindra की यह नई मिड-साइज SUV 2027 तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta और आने वाली Tata Sierra जैसी SUVs से होगा। Mahindra का मजबूत ब्रांड नाम, SUV सेगमेंट में लंबा अनुभव और नया आकर्षक डिजाइन इसे इस कैटेगरी में एक बड़ा दावेदार बना सकता है।















