
नई दिल्ली: देशभर में आज से नया जीएसटी स्ट्रक्चर लागू हो गया है। अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब – 5% और 18% लागू होंगे, जबकि लग्जरी और सिन गुड्स पर 40% जीएसटी लगेगा। पहले लग्जरी कारों पर 28% जीएसटी और 22% सेस यानी कुल 50% टैक्स लगता था।
नए नियमों का सीधा असर ऑटो इंडस्ट्री पर दिख रहा है। मारुति सुजुकी, हुंडई और अन्य कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है।
किन कारों पर हुआ सबसे ज्यादा फायदा?
- 4 मीटर से छोटी कारें (1200cc तक पेट्रोल / 1500cc तक डीजल): अब 28% की बजाय 18% जीएसटी लगेगा।
- लग्जरी कारें: अब सिर्फ 40% जीएसटी, कोई सेस नहीं।
Hyundai की कारें हुईं सस्ती
- Tucson: 2.40 लाख रुपये तक सस्ती
- Creta: 38,311 रुपये सस्ती, नई शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये
- Grand i10: 51,000 रुपये तक सस्ती, नई शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये
Maruti Grand Vitara पर भी बड़ी कटौती
- Alpha (O) 4WD वेरिएंट: पहले कीमत 19.64 लाख रुपये थी
- नई कीमत: 18.57 लाख रुपये (1.06 लाख रुपये की कमी)
इन कटौतियों से कारों की मांग बढ़ने की उम्मीद है और ऑटो सेक्टर में नई रौनक लौट सकती है