
इंदौर : देश में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंताएं लगातार गहराती जा रही हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित जल संकट का मामला सामने आया था और अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से भी ऐसा ही एक गंभीर मामला उजागर हुआ है। हैदराबाद की जेबी कॉलोनी में कई घरों के नलों से काला और बदबूदार पानी आने की शिकायत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कई दिनों से वे इस समस्या को लेकर संबंधित विभागों से लगातार शिकायत कर रहे हैं। एक निवासी ने बताया कि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। कई घरों में अब भी नलों से पूरी तरह काला और दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है, जिससे लोग उसे पीने या घरेलू उपयोग में लाने से डर रहे हैं।
यह स्थिति हाल ही में इंदौर में सामने आए जल प्रदूषण मामले से काफी मिलती-जुलती है, जहां सीवेज मिले दूषित पानी की सप्लाई से लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा पैदा हो गया था। दोनों ही मामलों में नागरिकों ने समय रहते प्रशासन को आगाह किया, लेकिन अब तक स्थायी और प्रभावी समाधान नहीं निकल पाया है। ऐसे मामलों ने शहरी जल आपूर्ति व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़े – UP SIR List: यूपी के इन 10 शहरों में सबसे कम कटे वोटरों के नाम, देखें पूरी लिस्ट















