
सूरत। गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर शहर की डीसीबी, कस्टम्स और सीआईएसएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा ड्रग्स कंसाइनमेंट पकड़ा गया है। बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-263 (सीट 27C) से सूरत पहुँचे जफ़र अकबर ख़ान को अधिकारियों ने हाइड्रोपोनिक वीड (हाइब्रिड गांजा) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
4.055 किलो हाइब्रिड गांजा, 8 पैकेट बरामद
अधिकारियों ने यात्री के बैग की सघन जांच की तो कुल 8 पैकेट मिले, जिनमें करीब 4.055 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड रखा हुआ था। इसकी बाजार कीमत ₹1,41,92,500 आंकी गई है। यह सूरत एयरपोर्ट पर हुई अब तक की सबसे बड़ी नशीली पदार्थ की जब्ती में से एक मानी जा रही है।
जफ़र खान ने ड्रग्स को छिपाने के लिए अपने सामान में मौजूद कंबल, गेम के खोकों और लेडीज़ हैंडबैग का इस्तेमाल किया था। सीआईएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
ड्रग्स की सप्लाई कहां से हुई?
सूरत में इसे किसे पहुंचाया जाना था? अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है? बैंकॉक से सूरत की फ्लाइट का इस्तेमाल कर ड्रग्स की तस्करी करने वाले इस नेटवर्क के पूरे गिरोह तक पहुँचने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।











