
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव में चल रहा एक विवाह समारोह उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब गुजरात से आई एक महिला ने खुद को दूल्हे की पहली पत्नी बताते हुए कार्यक्रम में हंगामा कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला रेशमा को पता चला कि उसका पति पिरैला गांव में दूसरी शादी करने वाला है। सूचना मिलते ही वह गुजरात से सीधे बस्ती पहुंची। समारोह के दौरान जैसे ही जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ, रेशमा अचानक स्टेज पर पहुंच गई और दूल्हा–दुल्हन के सामने खड़ी होकर शादी का विरोध करने लगी। घटना से शादी समारोह में अफरा–तफरी मच गई।
हंगामे के दौरान रेशमा ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने महिला से पूछताछ की। रेशमा ने बताया कि उसकी पति से कोर्ट मैरिज हुई है और उसके पास विवाह का प्रमाणपत्र भी मौजूद है।

घटना की जानकारी पर पैकोलिया थाना प्रभारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया गया कि वार पक्ष थाना वाटरगंज, गणेशपुर क्षेत्र का निवासी है।
पिरैला गांव में हुई इस घटना की वजह से देर रात तक शादी समारोह में तनाव का माहौल बना रहा, जबकि पुलिस पूरे प्रकरण की कानूनी पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े : पति ने जुए में पत्नी को दांव पर लगाया! हार गया तो जेठ-ससुर समेत 8 लोगों ने किया गैंगरेप











