गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी व बच्चे की मौत: एक ही बाइक पर थे सवार

दिलदारनगर, गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पास बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से घर जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार कर्मा गांव निवासी रविशंकर कुशवाहा (32)अपनी पत्नी सरोज (30) और आठ माह का मासूम अंकुश को लेकर बाइक से अपने ससुराल सरहुला गांव निवासी विजय कुमार के यहां गया था। कोई कार्यक्रम होने के कारण वह परिवार छोड़कर गांव लौट आया। गुरुवार की सुबह वह परिवार को लेने के लिए ससुराल चला गया। वहां से पत्नी व आठ माह के पुत्र को लेकर घर आ रहा था।

बताते है कि घर से कुछ ही दूर पहले अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली बाइक सवार दंपति पर गिरी। जिससे दोनो सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से झुलस गये। यह देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये। अनान फानन में झुलसे दंपति व मासूम पुत्र को लेकर बाईपास रोड स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। तीनों का शव देख घरवाले दहाड़े मारकर रोने लगे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम लोकेश कुमार और तहसीलदार सुनील कुमार भी मौके पर पहुंच गए।थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें