
Viral Video : कर्नाटक के यादगिरी जिले में सेल्फी के दौरान एक सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है, जिसमें पत्नी पर अपने पति को कृष्णा नदी में धक्का देने का आरोप लगा है। घटना के समय, पति ने पुल से नदी में गिरने से बचकर अपनी जान बचाई, जबकि पत्नी का कहना है कि यह एक आकस्मिक हादसा था। पुलिस वायरल वीडियो और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
अभी का दौर सेल्फी का शौक लोगों में बहुत हावी है और इसी के चलते कर्नाटक में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहाँ एक मामूली सेल्फी के चक्कर में पति-पत्नी का जीवन खतरे में पड़ गया। आरोप है कि सेल्फी लेने के दौरान पत्नी ने अपने पति को पुल से धकेल दिया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना कर्नाटक के यादगिरी जिले के एक इलाके की है। पति-पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी कृष्णा नदी पर बने गुर्जापुर ब्रिज पर रुककर दोनों ने तस्वीरें लेने का फैसला किया। जैसे ही दोनों सेल्फी ले रहे थे, तभी अचानक ही मामला गंभीर हो गया। पति का दावा है कि जैसे ही वे फोटो खिंचवा रहे थे, उसकी पत्नी ने अचानक उसको पुल से नीचे धकेल दिया।
मामला पेचीदा : फिसला या धक्का दिया?
नदी में गिरने के बाद पति की जान पर बन आई, लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और वह तेज बहाव में एक चट्टान से पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया। वहां से उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया।
वहीं, पत्नी ने परिवार वालों को फोन कर बताया कि उसका पति सेल्फी लेते समय फिसलकर नदी में गिर गया है।
गांव वालों ने किया बचाव
जब पति सहायता के लिए चिल्ला रहा था, तो उसकी आवाज पास के गांव वालों ने सुन ली। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुल पर खड़ी दिख रही है।
नदी से बाहर आने के बाद, पति ने अपने बयान में कहा कि उसने फिसलने का दावा नहीं किया, बल्कि उसकी पत्नी ने जान से मारने की नीयत से धकेला था। इस आरोप के चलते मामला तूल पकड़ गया है।
पुलिस ने किसी भी पक्ष से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन वायरल वीडियो और गवाहों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। यह इलाका दो जिलों रायचूर और यादगिरी की सीमा पर पड़ता है, इसलिए पुलिस दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुला रही है।