प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

लखनऊ । वजीरगंज थाना की पुलिस ने रविवार को हजरतगंज इलाके में रहने वाले हिमांशु की हत्या का खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक को 21 जनवरी की रात घर से बुलाकर गोमती नदी में​ गिराकर उसकी हत्या की थी।

पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्त आयुष सोनकर व उसके बुआ का लड़का जैकी सोनकर और हिमांशु की पत्नी पायल सोनकर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि पूछताछ में अभियुक्त आयुष ने स्वीकारा कि पायल से उसका प्रेम प्रसंग था।

पायल उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उनके बीच में हिमांशु रोड़ा बना रहा था। इसी वजह से उसने योजना के तहत घटना वाले दिन हिमांशु को शनि मंदिर के पास बुलाया और दीपक जलाने के बहाने से उसे नदी के पास ले गये। वहां उसे धक्का देकर नदी में गिरा दिया, जिससे हिमांशु की मौत हो गई है।

अभियुक्त ने बताया कि हिमांशु अपनी पत्नी का खर्च नहीं उठा पाता था। जबकि वो पढ़ाई से लेकर उसके खाने—पीने पहनने तक का सारी जिम्मेदारी उठाता था। आयुष को पता था कि हिमांशु को तैरना नहीं आता है, इसी कारण उसने उसे नदी के किनारे बुलाया और धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन