महिला सिंगर से था लव अफेयर! पत्नी को चला पता तो पति ने गले में 10 बार चाकू घोंपकर मार डाला; शव के पास बैठकर रोता रहा

Pratapgarh : प्रतापगढ़ के मांधाता थाना क्षेत्र के पूरे भग्गू पिपरतली गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति श्रवण कुमार (40) ऑर्केस्ट्रा में एनाउंसर का काम करता है। उसने अपनी पत्नी सुनीता (35) पर कुल 10 से अधिक बार चाकू से हमला किया। हत्या के बाद वह शव के पास बैठा रहा और फिर खुद ही पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।

श्रीवण कुमार की शादी लगभग 18 साल पहले सुनीता से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं: पलक (16), निशांत (12), और अहम (10)। घटना की रात करीब 3 बजे उसने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी घर के बाहर बैठा रो रहा था और कह रहा था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।

प्रारंभिक छानबीन और सबूत

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां घर के बाहर चप्पल के निशान और हैंडपंप पर खून के धब्बे मिले। घर के अंदर आधा खाया हुआ खाना पड़ा था। इसके अलावा, एक कुएं के पास खून से सना हुआ चाकू और शर्ट बरामद हुआ। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में श्रवण कुमार ने बताया कि वह ऑर्केस्ट्रा में एक महिला सिंगर के साथ अफेयर में था, जिसे उसकी पत्नी को पता चल गया था। इससे दोनों के बीच रोज झगड़ा होता था। उस रात, जब वह खाना खा रहा था, तो उसकी पत्नी फिर से लड़ने लगी। गुस्से में आकर उसने किचन से चाकू लिया और पत्नी पर कई वार कर हत्या कर दी।

आरोपी ने यह भी बताया कि उसने हत्या के बाद चाकू और खून से सनी शर्ट को घर के पीछे के कुएं में फेंक दिया। फिर उसने घर के बाहर जाकर अपने पैर धोए और पुलिस को सूचना दी।

एसपी दीपक भूकर ने कहा कि रात में महिला की हत्या की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सभी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह घटना पारिवारिक झगड़े और अफेयर की जटिलताओं का नतीजा प्रतीत हो रही है, जिसमें आरोपी ने अपने क्रोध पर काबू न रखते हुए बर्बरता का परिचय दिया।

यह भी पढ़े : PM Modi Bihar Visit : बिहार में महिला रोजगार योजना लॉन्च कर बोले पीएम मोदी, आपके दो भाई नरेन्द्र और नीतीश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें