पति ने पत्नी का चाकू से रेता गला, खुद को भी किया जख्मी, दोनों की हालत गंभीर

  • तलाक को लेकर चल रहा था विवाद मामला था कोर्ट में पहुंचा था घर ले जाने
  • किराए के मकान में रहती थी पत्नी, लहूलुहान हालत में दोनों को पीजीआई ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती
  • बिजनौर थाना क्षेत्र का मामला, एक माह पहले बेटी को लेकर राजधानी आई थी रानी

लखनऊ। राजधानी के बिजनौर इलाके में एक पति को पत्नी से दूरी बदार्शत नहीं हुई दोनों के बीच लम्बे वक्त से विवाद चल रहा था। जहां पत्नी रानी अपनी आठ वर्षीय बेटी राखी को लेकर करीब एक माह पहले लखनऊ आ गई । और बिजनौर इलाके में किराए पर मकान लेकर मजदूरी कर गुजारा करने लगी।

लेकिन मंगलवार को पति रमेश जो दो बच्चों के साथ जनपद लखीमपुर में रहे रहा था सुबह नौ बजे राजधानी के बिजनौर पहुंचा वहां पत्नी को वापस घर चलने को कहां उसने मना किया तो धमकाया लेकिन वो नही मानी फिर अचानक जुनून में आकर उसने धारदार चाकू से पत्नी का गला रेत डाला और खुद की भी गर्दन रेत ली चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे जहां दोनों खून से डूबे हुए थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एमबुलेंस की मदद से पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार घायल रानी के भाई सुन्दरी निवासी जनपद सीतापुर की तहरीर पर रमेश केे खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बहरहाल दोनों की हालत गंभीर जिनका इलाज पीजीआई टामा सेंटर में जारी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें