पति-पत्नी के विवाद में गुस्साया पति, काटी पत्नी की नाक

हरदोई : पाली में घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी नाक काट ली। गुरुवार रात हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। महिला प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव निवासी विशाल की शादी चार साल पहले मझिला थाना क्षेत्र के आंझी गांव निवासी मोहिनी से हुई थी। बीस दिन पहले ही वह मायके से लौटी थी, लेकिन गुरुवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर विशाल ने पत्नी की नाक काट ली, जिससे वह लहूलुहान हो गई। मोहिनी के मायके वालों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है। उनका आरोप है कि विशाल अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और इस बार उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।

पुलिस ने विशाल समेत अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई