भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। क्षेत्र के गांव सेखुपुर अजीत निवासी सीमा पचोरी के पति की मौत कोरोना काल में हो गई थी। मगर उसके बाद भी प्रशासन ने उसकी कोई सहायता नहीं की। जिसे लेकर वह प्रशासनिक अफसरों की दहलीज पर अपना सिर पटक रही है।
तहसील में अपनी शिकायत लेकर आई सीमा पचोरी ने बताया कि उसके पति की मौत कोरोना काल में हो गई थी। पति की मौत के बाद उसके नाम अभी तक पति की जमीन स्थानांतरित नहीं हुई है। वह करीब दो वर्ष से प्रशासनिक अफसरों के चक्कर लगा रही है। मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जब भी वह तहसील अफसरों के पास आती है तभी उसे टरका दिया जाता है। सीमा गरीब कल्याण सम्मेलन में आए डीएम रमेश रंजन से मिली और अपना दुखडा रोया तो डीएम का दिल पसीज गया और उन्होंने संबंधित अफसरों को सीमा की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। वहीं तहसीलदार अनिल कुमार ने लेखपाल को जांच कर समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया है।
खबरें और भी हैं...
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर