शराब के नशे में पति ने की हैवानियत: जलती लकड़ी से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

[ आरोपी पति ]

बलरामपुर । शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद करने के बाद जलती लकड़ी से पीट–पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाने के पेंडारडीह ग्राम का है। जहां कोरवा जनजाति के बिफना (39 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बलरामपुर पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को शंकरगढ़ पुलिस को फोन के माध्यम से ग्राम पेंडारडीह में एक पहाड़ी कोरवा बिफना (39 वर्ष) ने अपनी पत्नी मुन्नी बाई (37 वर्ष) को शराब के नशे में हुए विवाद के बाद जलती हुई लकड़ी से पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया।

इधर, पुलिस ने मर्ग क्रमांक 13/2025 धारा 194 बीएनएसएस एवं अपराध क्रमांक 29/ 2025 धारा 103 बीएनएस के तहत आरोपित बिफना पहाड़ी कोरवा उम्र 39 वर्ष, के विरुद्ध सबूत पाए जाने के बाद आरोपित पति को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद