अपना शहर चुनें

झांसी में पत्नी से अनबन के बाद पति ने किया सुसाइड : कुएं में उतराता मिला शव, घर से था लापता

झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा टहरौली में उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों को बजरंग चौराहे के पास स्थित एक कुएं में युवक का शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान रामप्रकाश आर्य के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामप्रकाश मानसिक रूप से अस्वस्थ था और बीती रात घर से अचानक लापता हो गया था। जब वह सुबह तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

बाद में जब गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो उसमें रामप्रकाश को कुएं की ओर जाते देखा गया। इस पर शक गहराया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांटे के जरिए कुएं की तलाशी ली, जिसमें रामप्रकाश का शव बरामद हुआ।

परिजनों के अनुसार, मृतक रामप्रकाश अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद रामप्रकाश अपनी पत्नी को वहीं छोड़कर गांव लौट आया था।

वह शराब पीने का आदी भी था। आशंका जताई जा रही है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई