
झांसी। वाह, पति ने अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। होटल में जमकर हंगामा हुआ। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रेमी अपनी जान बचाने के लिए बेड के नीचे छिप गया। बाद में पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले गई।
होटल के कमरे में हुआ बवाल
नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास कमा होटल है। 11 जनवरी को यहां उस समय बवाल हो गया, जब एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ धर दबोच लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और होटल से ही प्रेमी को पकड़ लिया। काफी देर तक होटल में हंगामा होता रहा।
मेरा पति मर गया, पत्नी ने दिखाए तेवर
बताते हैं कि होटल के अंदर जब पति ने विरोध किया, तो पत्नी शर्मिदा होने के बजाय पति पर ही बरस पड़ी। महिला ने वहां मौजूद लोगों और पुलिस के सामने चिल्लाते हुए कहा कि मैं दो साल से इसके साथ नहीं रह रही हूं, ये मेरे लिए मेरे लिए मर चुका है। मैं इसे तलाक देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। पत्नी के तेवरों को देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी और होटल स्टाफ भी हैरान रह गया।
गुपचुप तरीके से प्रेमी से मिलती थी पत्नी
पति ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले आरा मशीन निवासी युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। साल 2023 में पत्नी ने पति पर केस भी दर्ज कराया था, लेकिन बाद में राजीनामा हो गया था। पति ने बताया कि वह पत्नी के साथ उसके मामा के घर सीपरी बाजार में रहने लगा था ताकि रिश्ता बच सके। एक महीने तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर से स्थितियां बिगड़ने लगीं और पत्नी ने गुपचुप तरीके से प्रेमी से मिलना जारी रखा।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पति, पत्नी व प्रेमी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस संबंध में थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पति की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप










