
बिजनौर। साली से शादी के चक्कर में एक युवक ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त से कार से कुचलवाकर हत्या कराने के बाद घटना को सडक हादसे का रुप दे दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या के मुकदमे में फरार दोनो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को चालान कर उन्हे जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी थाना नगीना ने नगीना देहात थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह 08 मार्च को अपनी पत्नी किरन को अपनी ससुराल मुहल्ला रम्पुरा नजीबाबाद से लेकर अपने घर नगीना जा रहा था। रास्ते में रजपुरा के पास बाईक मे पैट्रोल खत्म होने पर वह अपनी पत्नी किरन को सड़क किनारे खड़ा कर पैट्रोल डलवाने चला गया था। इसी दौरान ईको गाड़ी के चालक ने लापरवाही से अपने वाहन को तेजी से चलाते हुए उसकी पत्नी किरन को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल उसकी पत्नी किरन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर नजीबाबाद के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो मुकदमे के वादी मृतका के पति अंकित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मुहल्ला विश्नोई सराय नगीना व उसके दोस्त सचिन कुमार पुत्र रमेश निवासी ग्राम गढ़ी सलेमपुर थाना कांठ जनपद मुरादाबाद हाल निवासी मुहल्ला जोशियान नगीना के नाम प्रकाश में आया। नगीना देहात पुलिस ने बीते दिन उपरोक्त मुकदमे में वांछित आरोपियों अंकित कुमार व सचिन कुमार को घटना में प्रयुक्त इको गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में मृतका के पति आरोपी अंकित ने बताया कि उसकी शादी को पांच वर्ष हो गये थे लेकिन उसकी पत्नी के कोई बच्चा नहीं हुआ था। वह अपनी साली को मन ही मन चाहता था, उसने शादी के लिए अपनी साली से कहा तो उसकी साली ने यह कह कर टाल दिया था कि अभी उसकी बहन आपके साथ है।
आरोपी अंकित ने साली से शादी के चक्कर में इसी कारण अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनायी तथा अपने दोस्त सचिन को घटना को अंजाम देने के लिये राजी कर लिया कि वह किरन का एक्सीडेन्ट कर मार देंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा। पुलिस ने आरोपी पति अंकित व वाहन चालक उसके दोस्त सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।