
करोल बाग के रेगर पुरा में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर करोल बाग पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पति पत्नी को छत के पंखे से लटका हुआ पाया।
अबतक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है दोनों मृतकों की पहचान पति देबू भौमिक पुत्र सुधांशु भौमिक निवासी ग्राम काशीनाथपुर, ब्लॉक दासपुर जिला पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल उम्र 36 वर्ष और पत्नी मल्लिका भौमिक पत्नी देबू भौमिक निवासी ग्राम काशीनाथपुर, ब्लॉक दासपुर जिला पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल उम्र 32 वर्ष के रूप में की गई। दोनों पिछले 4 महीनों से 8000/- प्रति माह के किराए पर एच. नंबर 4841, तीसरी मंजिल, गली नंबर 44, रैगरपुरा करोल बाग दिल्ली में रह रहे हैं। आगे की पूछताछ से पता चला है कि मृतक दंपति की 7 साल की बेटी है, जिसे उनके गृहनगर पश्चिम बंगाल में छोड़ दिया गया था। मृतक देबू भौमिक मजदूरी के आधार पर सोने के आभूषण बनाने/कड़ाई का काम करता था।
क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाया गया है और अपराध स्थल की तस्वीरें ली गई हैं। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। बाहरी चोट या हिंसा का कोई निशान नहीं मिला है। अभी तक घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों दंपति के शवों को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। अब तक की गई पूछताछ के आधार पर धारा 194 बीएनएसएस अंडर सेक्शन (174 सीआरपीसी) के तहत कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/
Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/