जयसिंहपुर-सुलतानपुर। पति पत्नी मिलकर चुनावी समीकरण को एक नया आयाम स्थापित करने में जुटे हैं। हम बात कर रहे हैं जयसिंहपुर सदर प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा की जिन्होंने कांग्रेस से जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाते रहे। कांग्रेस पार्टी द्वारा सदर जयसिंहपुर से टिकट देने के बाद क्षेत्र में उन्हें भरपूर समर्थन मिलने लगा। सदर विधानसभा क्षेत्र के मोतिगरपुर ब्लॉक के हंसापुर, बागासराय, मोतिगरपुर, पटकौली व दोस्तपुर ब्लाक के महुआरी आशापुर आदि गांवों मे पदयात्रा निकालकर लोगों से मुलाकात किया।
जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं दोस्तपुर ब्लाक के महुआरी व आशापुर मैं कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री गुलाब कमरों ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर पति को जिताने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा की पत्नी जिला पंचायत सदस्य सोनी सिंह ने चुनावी संचालन की बागडोर अपने हाथों में ले लिया है। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस की रीतियों नीतियों को समझाते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की । उन्होंने जनता को आश्वस्त किया है कि उनके पति अभिषेक सिंह राणा के चुनाव जीतने पर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा और किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। इस मौके पर जय प्रकाश पाठक, डीसी पाण्डेय, केदारनाथ राय, जेठू पाण्डेय, राहुल मिश्रा, ऋषभ सिंह राणा, बबलू सहित भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।