
- हवा ने फैला दी आग, मच गई तबाही
- देर शाम तक ग्रामीण और दमकल लगे रहे
- पांच गांवों के किसानों का करीब दो सौ बीघे का भूसा जला
कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील क्षेत्र में मंगलवार दोपहर गेहूं के खेतों में भीषण आग लग गई। आग औडेरी गांव में सोनू के ट्यूबवेल के पास के खेत से शुरू हुई और तेज हवा के चलते पतारी, दोहराना, औडेरी और बेडामऊ गांवों के खेतों तक फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेज थी कि महज़ कुछ मिनटों में खेत धधकने लगे। अब तक लगभग 300 बीघा क्षेत्र प्रभावित हो चुका है। जिसमें सौ बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। बाकी क्षेत्र में कटी हुई फसल का भूसा जल गया।
ग्रामीणों ने खुद संभाली कमान
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण अपनी फसलें बचाने खेतों की ओर दौड़े। बाल्टियों, पाइपों और ट्रैक्टरों की मदद से आग बुझाने की कोशिशें शुरू हुईं। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, लेकिन हवा के झोंकों ने आग को और विकराल बना दिया। प्रशासन की कोशिशें जारी
एसडीएम शालिनी उत्तम और तहसील प्रशासन मौके पर मौजूद है। दमकल विभाग लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी थी।
बयान
आग से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास चल रहा है। क्षति का आकलन कराकर किसानों को हरसंभव मदद दी जाएगी।-शालिनी उत्तम, एसडीएम