
कोलकाता। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने गुप्त सूचना के आधार पर माणिकडांगा इलाके में बड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार देर रात घोला थाना क्षेत्र के माणिकडांगा से पुलिस ने मानव तस्करी के लिए किडनैप किए गए एक नाबालिग पीड़िता (उम्र 17 वर्ष) को एक बच्चे के साथ बरामद किया।
पुलिस ने मौके से एक दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान चंद्रा राय (उम्र 45 वर्ष) और प्रबीर चंद्र राय उर्फ अडु चंद्र राय के तौर पर हुई है। दोनों ही उत्तर 24 परगना जिले के घोला थाना अंतर्गत माणिकडांगा के रहने वाले हैं।
घटना के संबंध में घोला थाने में मामला संख्या 309/25 दिनांक 12.09.2025 दर्ज किया गया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2)/127(2)/143/144/95/96/98/61(2)/64/3(5), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) 2012 की धारा 4/17 तथा अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 3/4/5/6/7 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : PM Modi Visit Manipur : आज से पांच राज्यों के दौरे पर निकलेंगे पीएम मोदी, मणिपुर में होगा भव्य स्वागत