मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने परिवार संग -संगम में आस्था की लगाई डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ आंध्र प्रदेश सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने आज परिवार सहित महाकुंभ में संगम तट पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस शुभ अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ का अनुभव जीवन में एक बार मिलने वाला अनमोल क्षण है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का दिव्य स्पंदन महसूस किया जा सकता है।

संगम स्नान के बाद उन्होंने अपनी अनुभूति साझा करते हुए कहा कि आज महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाते हुए मैंने यहाँ की अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस किया। लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से यह भूमि दिव्यता से भर गई है। इस महायोग में सम्मिलित होकर मैं स्वयं को धन्य मानता हूँ।

 देश-विदेश से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, जिसमें संत-महात्माओं, राजनेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों की सहभागिता भी देखी जा रही है। प्रशासन द्वारा कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगम स्नान के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन