लखनऊ में भारत-पाकिस्तान मैच पर जोरदार हंगामा : हजरतगंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन, छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध हो रहा है। रविवार को कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र अपने साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का पुतला लेकर आए थे, जिस पर उन्होंने कालिख पोत कर भारत-पाकिस्तान मैच के प्रति अपना रोष जताया है।

छात्रों से बहस और धक्का-मुक्की

प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हो हुई। जब पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया, तो दोनों पक्षों में बहस और धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह पुतला कब्जे में लिया और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। इस हंगामे के कारण चौराहे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लंबा जाम लग गया। एनएसयूआई उपाध्यक्ष आर्यान मिश्रा ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए नारे लगाए। उन्होंने बीसीसीआई मुर्दाबाद और जय शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए।

जय शाह मुर्दाबाद के गूंजे नारे

उन्होंने कहा, जय शाह मुर्दाबाद थे, मुर्दाबाद है और मुर्दाबाद रहेंगे। हमने बीसीसीआई के पुतले पर कालिख पोतकर भारत बनाम पाकिस्तान मैच का विरोध किया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मृतकों की चिंता ठंडी नहीं हुई है, हमारा ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने हाल ही में हुए हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी के बयान का भी जिक्र किया, जिन्होंने इस मैच को भारतीयों का अपमान बताया था।

पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना निंदनीय 

आर्यान मिश्रा ने आगे कहा कि हमें उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस सबके बावजूद भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना निंदनीय है। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ किसी भी तरह के संबंध नहीं होने चाहिए। यह प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच क्रिकेट मैच खेला जाने वाला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें