नोएडा के सेक्टर 18 में भीषण आग, बिल्डिंग से कूदने लगे लोग

  • नोएडा के सेक्टर 18 में एक बिल्डिंग में भीषण आग।
  • सेक्टर 18 की कमर्शियल बिल्डिंग पर भयंकर आग
  • बिल्डिंग से कुछ लोग कूदते हुए दिखाई पड़े।
  • फिलहाल राहत बचाव की गाड़ियां वहां जाते दिखाई दी

नोएडा। सेक्टर 18 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैल गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोग बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों से कूदते हुए दिखाई पड़े, जिससे लोगों में और भी दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड और राहत बचाव की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के कार्य में जुट गईं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, शॉर्ट सर्किट एक संभावित कारण माना जा रहा है।

बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कर्मी तेजी से काम कर रहे हैं। प्रशासन ने इलाके को चारों ओर से खाली करवा लिया है और बचाव कार्य में कोई भी रुकावट न आए, इसके लिए सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई