तिरंगा ओढ़े शहीद लाल के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, भारत माता के जयघोष के बीच नम आंखों से विदाई

हमीरपुर। कुरारा के कुसमरा गांव का लाल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान दुश्मनों का सामना करते हुए देश के लिए शहीद हो गए। सोमवार सुबह इसकी खबर घरवालों जैसे ही मिली कोहराम मच गया।

मंगलवार को वीर शहीद गोविंद सिंह यादव को तिरंगे की छांव में सेना की सलामी के साथ नम आंखों से विदाई दी गई। इस दौरान भारत माता के सपूत के अंतिम दर्शन को जनसैलाब उमड़ा पड़ा। वीर शहीद के गांव से लेकर जम्मू कश्मीर तक एक स्वर भारत माता की जय, गोविंद तुम अमर रहो कि गूंज बनी रही।
कुसमरा गांव के गोविंद सिंह यादव (32) 2013 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती इस समय जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में थी। 23 नवंबर की शाम ड्यूटी के दौरान गोली लगने से वह शहीद हो गए। सेना की ओर से परिजनों को फोन पर सूचना दी गई थी।

भारतीय सेना में तैनात शहीद नायक गोविन्द सिंह यादव की सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा सम्पन्न हुई। शहीद गोविंद ने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसके प्रति जनपदवासियों सहित पूरे जिले में गहरा शोक व्याप्त है।

अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिले के एवं क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे, सदर विधायक, हमीरपुर चेयरमैन कुलदीप निषाद पूर्व जिलाध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की गई। भारतीय सेना की टुकड़ी ने सलामी देकर सैन्य रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम यात्रा सम्पन्न कराया गया। हमीरपुर पुलिस एवं प्रशासन की ओर से शहीद के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश में खंगाले गए शेख हसीना के बैंक लॉकर, 9.704 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण मिले

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें