
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हिमाचल परिवहन निगम (HRTC) की एक बस सरकाघाट से दुर्गापुर वाया जमणी जा रही थी, जब लगभग सुबह 9:45 बजे तरांगला के पास सड़क का डंगा धंस जाने से बस अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार महिलाओं सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक और परिचालक समेत 21 यात्री घायल हुए।
बस में कुल 29 लोग सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कंबल और चादरों की मदद से घायल यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को सरकाघाट सिविल अस्पताल, तथा गंभीर घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज, एम्स बिलासपुर, हमीरपुर और पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।
मृतकों की पहचान
- कलासी देवी (60), तरांगला
- बर्फी देवी, भलयाणा
- सुमन कुमार (33), मसेरन
- गीता देवी (65), रसेहड़
- डोमा देवी (70), रसेहड़
- प्रकाश, बटोह
- बलवीर (60), पाटी भलयारा
- अंतरिक्ष (17), दोपी गांव
हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने बस को हल्का सा किनारे किया, जिससे सड़क का डंगा धंस गया और बस पलटती हुई नीचे खेतों में जा गिरी। प्रारंभिक जांच में यही कारण सामने आया है। एचआरटीसी मंडी के मंडलीय प्रबंधक उत्तम सिंह ने बताया कि तकनीकी टीम को जांच के लिए भेजा गया है और चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री और पीएमओ की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों को त्वरित उपचार दिलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
डिप्टी सीएम पहुंचे एम्स
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दोपहर में एम्स बिलासपुर जाकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
चंबा में एक और हादसा
इसी दिन चंबा जिले के मंडून गांव में एक शिक्षक खेम राज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर टीन की छत पर गिर गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है।