
HP Major Bus Accidents: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। हरिपुरधार के पास शिमला से कुपवी जा रही एक ओवरलोड निजी बस अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में चालक समेत 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 52 यात्री घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 37 सीटर इस निजी बस (एचपी-64-6667) में क्षमता से कहीं अधिक, करीब 66 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला जमे होने के कारण बस फिसल गई और चालक नियंत्रण नहीं रख सका। गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस की छत और टायर तक अलग हो गए, जिससे यात्रियों को भारी नुकसान पहुंचा। मृतक सभी सिरमौर और शिमला जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर बस की टूटी बॉडी को हाथों से उठाकर घायलों को बाहर निकाला। बाद में पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बताया जा रहा है कि यह निजी बस वर्ष 2008 में खरीदी गई थी और इसकी फिटनेस अगले महीने समाप्त होने वाली थी, जबकि परमिट वर्ष 2028 तक वैध था। हादसे ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा, ओवरलोडिंग और बसों की फिटनेस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी कई बड़े और दर्दनाक बस हादसे हो चुके हैं। अगस्त 2012 में चंबा में 300 फीट गहरी खाई में गिरी निजी बस में 51 लोगों की मौत हुई थी। अप्रैल 2018 में कांगड़ा के नूरपुर में स्कूल बस हादसे में 28 बच्चों और शिक्षकों की जान गई थी। जून 2019 में कुल्लू में हुए बस हादसे में 44 लोग मारे गए थे। हाल के वर्षों में मंडी और बिलासपुर जिलों में भी कई हादसों ने दर्जनों जिंदगियां छीन ली हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में बस हादसों के प्रमुख कारणों में खराब और संकरी सड़कें, तीखे मोड़, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, चालक का नियंत्रण खोना, भारी बारिश से भूस्खलन और सर्दियों में सड़क पर पाला जमना शामिल हैं। बार-बार हो रहे ऐसे हादसे प्रदेश में मजबूत सड़क सुरक्षा नीति और सख्त निगरानी की जरूरत को रेखांकित करते हैं।















