गुजरात में टाटा-एयरबस का नया कारखाना भारत की रक्षा क्षमताओं को कैसे बढ़ाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज़ ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस C295 विमान संयंत्र सुविधा का उद्घाटन किया। स्पेन के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय भारत दौरे पर आज ही वडोदरा पहुंचे।

भारत की अत्यधिक महत्वाकांक्षी रक्षा परियोजनाओं में से एक, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में एयरबस स्पेन के सहयोग से किया गया है। सी-295 कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे प्राप्त किए जा रहे हैं तथा शेष 40 भारत में बनाए जाएंगे।

फरवरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद ने परियोजना के प्रारंभिक मसौदे को मंजूरी दी थी, जिसमें 15 और सी-295 विमानों का प्रस्ताव था, जिनमें से नौ नौसेना के लिए और छह तटरक्षक बल के लिए निर्धारित किए गए थे।

वडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई नई विनिर्माण सुविधा भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ा बढ़ावा देगी। इस परियोजना में विनिर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, विमान के पूरे जीवनचक्र की डिलीवरी और रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल