
फेस्टिव सीजन से पहले केंद्र सरकार ने नई जीएसटी दरें लागू कर दी हैं, जो 22 सितंबर 2025 से पूरे भारत में लागू होंगी। इसके चलते महिंद्रा की कई कारें सस्ती होने वाली हैं, जिसमें Scorpio Classic भी शामिल है।
कीमत में कटौती:
- नई जीएसटी दरों के बाद स्कॉर्पियो क्लासिक के दाम में औसतन 5.7% की कटौती होगी।
- S11 डीजल-एमटी वैरिएंट पर सबसे ज्यादा लाभ, लगभग ₹1.20 लाख तक की बचत।
- अन्य वैरिएंट पर ₹80,000 से ₹1 लाख तक की बचत।
इस बदलाव के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदना अब पहले से ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी बन गया है।
Mahindra Scorpio Classic के फीचर्स:
- 9-इंच टचस्क्रीन और ड्यूल-टोन ब्लैक थीम
- लेदर लिपटे स्टीयरिंग व्हील और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- पार्ट एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑडियो कंट्रोल
पावरट्रेन:
- 2.2-लीटर डीजल इंजन, 132hp और 300Nm टॉर्क
- 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन
सेफ्टी और अतिरिक्त फीचर्स:
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS और स्पीड अलर्ट
- क्रूज कंट्रोल, LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलाइट
- 460 लीटर बूट स्पेस और 60 लीटर फ्यूल टैंक
- इंफोटेनमेंट सिस्टम और आरामदायक इन्टीरियर्स
जीएसटी कटौती के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक अब पहले से ज्यादा किफायती और फीचर्स से भरपूर विकल्प बन गई है।