GST कट के बाद देश की सबसे सस्ती कार हुई कितनी सस्ती? जानिए किन गाड़ियों पर फायदा

देशभर में नई GST दरें लागू होने के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी कई कारों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। खास बात यह है कि अब Maruti S-Presso ऑल्टो को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे सस्ती कार बन गई है।

कीमत में बदलाव:

  • Maruti S-Presso: नई एक्स-शोरूम कीमत ₹3.49 लाख, ऑल्टो के मुकाबले ₹20,000 सस्ती
  • Maruti Alto K10: STD (O) वैरिएंट की कीमत ₹4.23 लाख से घटकर ₹3.69 लाख, ग्राहकों को लगभग ₹53,100 का फायदा
  • Renault Kwid 1.0 RXE: कीमत घटकर ₹4.29 लाख, बचत लगभग ₹40,000
  • Tata Tiago XE: नई कीमत ₹4.57 लाख, पहले ₹4.99 लाख, लाभ लगभग ₹42,500
  • Tata Nexon: शुरुआती कीमत ₹7.31 लाख, कटौती ₹1,55,000, साथ में एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें