IG से DGP प्रमोशन पर सैलरी में कैसे होती है भारी बढ़ोतरी? जानें पूरी वेतन संरचना!

क्या आपने कभी सोचा है कि एक IG (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) के DGP (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) बनने पर उसकी सैलरी कितनी बढ़ जाती है? आइए जानते हैं कि जब कोई IG प्रमोट होकर DGP बनता है, तो उसकी वेतन वृद्धि कितनी होती है।

IG और DGP दोनों भारतीय पुलिस सेवा के उच्च पद हैं, लेकिन DGP का पद आईजी से ऊंचा होता है। जहां आईजी एक संभाग या रेंज की जिम्मेदारी निभाता है, वहीं डीजीपी राज्य की पुलिस का मुखिया होता है, जो सीधे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करता है। कई आईजी प्रमोशन के बाद DGP बनते हैं। आइए जानें कि इस प्रमोशन के बाद उनका वेतन कितना बढ़ता है।

वेतन वृद्धि:

जब कोई आईजी से डीजीपी के पद पर प्रमोट होता है, तो उसकी सैलरी में काफी वृद्धि होती है। जानकारी के अनुसार, आईजी से डीजीपी बनने पर वेतन में 40,000 से 50,000 रुपये तक का इजाफा होता है। जहाँ आईजी का बेसिक पे 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये होता है, वहीं उनकी कुल सैलरी (भत्तों सहित) 2,00,000 रुपये से 2,50,000 रुपये तक पहुंचती है। डीजीपी बनने पर, उसका वेतन 50,000 रुपये तक बढ़कर कुल भत्तों समेत लगभग 3 लाख रुपये प्रतिमाह तक हो सकता है।

पद की ताकत:

डीजीपी एक राज्य की पुलिस का सर्वोच्च पद होता है, जबकि आईजी उससे नीचे जोनल स्तर पर कार्य करता है। प्रमोशन के बाद आईजी को एडीजीपी (एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) बनाया जाता है, फिर वह डीजीपी बन सकता है। आईजी जोन के लॉ एंड ऑर्डर, अपराध नियंत्रण और पुलिस ऑपरेशंस की देखरेख करता है, जबकि डीजीपी पूरे राज्य की कानून व्यवस्था, पुलिस सुधार, बड़े अपराधों की जांच और प्रशासनिक नीतियां तय करता है। दोनों अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के तहत काम करते हैं और सीधे शासन को रिपोर्ट करने का अधिकार रखते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई