गोवा नाइट क्लब में डांस फ्लोर पर कैसे लगी आग? जान बचाने के लिए जब किचन में घुसे लोग… जानिए कैसे हुई लोगों की मौत

Goa Night Club Blast : गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक नाइट क्लब में बीती रात भीषण आग लगने का दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं।

इस दर्दनाक घटना के दौरान, डांस फ्लोर पर मौजूद सैकड़ों लोग अपने जीवन की रक्षा के लिए भागे, कुछ लोग किचन में घुस गए, जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई। यह हादसा देर रात उस समय हुआ जब क्लब में बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग मौजूद थे। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

नॉर्थ गोवा के अरपोरा में यह वीकेंड पार्टी नाइट एक भीषण त्रासदी में बदल गई। अधिकारियों के अनुसार, इस क्लब में 100 से 150 लोग मौजूद थे, जब अचानक आग लगी। चश्मदीदों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए डांस फ्लोर छोड़कर भागना शुरू कर दिया, जबकि कई लोग घबराहट में किचन की ओर दौड़े। किचन में फंसे स्टाफ और पर्यटकों की दम घुटने से मौत हो गई।

दिल्ली के अविनाश ने बताया, “हम खुशकिस्मत थे क्योंकि हमारा कैब ड्राइवर लेट हो गया, नहीं तो हम भी वहीं होते।” एक अन्य विजिटर निखनेश ने कहा, “आग लगने के वक्त हम अपने हॉस्टल पर थे। धुआं उठता देख हमने सोचा कि हम भी फंस गए हैं।”

आग लगने के पीछे धमाका और सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। पास के एक रेस्टोरेंट के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया, “मैं गेट पर था, तभी धमाका हुआ। उसके बाद आग लगी।”

अधिकारियों की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जिस नाइट क्लब में यह हादसा हुआ, उसके पास वैध निर्माण अनुमति नहीं थी। अरपोरा पंचायत के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि इस क्लब का निर्माण बिना अनुमति के किया गया था। इससे गोवा के पर्यटन क्षेत्र में नियामक निगरानी और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद, संकरी गलियों और क्लब के बैकवाटर के कारण फायर टेंडर को मौके से 400 मीटर दूर खड़ा करना पड़ा, जिससे बचाव कार्य में देरी हुई। नारियल के पत्तों से बनी अस्थायी सजावट ने आग को और तेज कर दिया।

संजय कुमार गुप्ता ने कहा, “मैं रात 11 से 12 बजे के बीच गेट पर था, तभी अचानक आग लगी।” फातिमा शेख ने बताया, “लोग जान बचाने के लिए किचन की ओर दौड़े, लेकिन वह रास्ता बंद था।”

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम कर रही हैं। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच एजेंसियां इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि आग कैसे लगी, और क्या वहां सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ है।

यह भी पढ़े : Goa Blast : गोवा हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का एलान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें