यूपी की फैजाबाद सीट पर सबसे चौंकाने वाले परिणाम रहे क्योंकि यही वो सीट है, जिसमें भगवान राम की नगरी अयोध्या आती है. जहां महज चार महीने पहले रामल की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां स्थानीय मुद्दे हावी रहे, जिसकी वजह से बीजेपी के हाथ से यह सीट निकल गई.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारतीय जनता पार्टी को यहां प्रचंड जीत की उम्मीद थी. बीजेपी को लगता था कि अयोध्या की वजह से उसे इस पूरेइस पूरे क्षेत्र में फायदा होगा,
लेकिन कैसरगंज और गोंडा सीट को छोड़कर अयोध्या के आसपास बीजेपी एक-दो नहीं 15 से ज्यादा सीटें हार गई. फैजाबाद सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते हैं. उन्हें कुल 5,54,289 वोट मिले. यहां से लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट हासिल हुए. आखिर ऐसा क्या हुआ कि राम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महज चार महीने बाद ही अयोध्या में बीजेपी की हार हो गई. आइए जानते हैं कि यहां बीजेपी पर कौन से मुद्दे भारी पड़ गए.