जौनपुर: पुलिस ने होटल में की छापेमारी, तीन पुरुषों सहित महिलाओं को किया गिरफ्तार

जौनपुर: शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलवार देर रात एक होटल पर पुलिस ने छापा मारा। इस दाैरान तीन महिलाएं और तीन पुरुष गिरफ्तार किए गये। पुलिस ने बुधवार काे युवकाें के खिलाफ कार्रवाई की है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि काफी समय से नगर में संचालित कई होटलों पर अश्लीलता की शिकायत मिल रही थी।

इसी क्रम में अयोध्या मार्ग स्थित अतिथि होम स्टे पर देर रात छापा मारा गया। हाेटल में माैजूद विजिटर रजिस्टर और आधार कार्ड के हिसाब से जांच किया। इसी दौरान होटल से तीन संदिग्ध महिला और होटल के तीन कर्मचरियों को गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार पुरुषों में छित्तमपट्टी निवासी संगम गाैतम, बिहार के वैशाली जनपद निवासी मुकेश कुमार और आजमगढ़ जनपद के खैरूद्दीनपुर निवासी अभिनेष पाण्डेय काे अश्लीलता फैलाने के मामले में कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया भी माैजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर