
- चार दिन पहले कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन से दबोचा गया
- पुलिस को देखते ही गाजर के हलवे में रेट कील डालकर खाई
- अस्पताल में रहने के बाद मंगलवार को भेजा गया जेल
लखनऊ, राजधानी के नाका में 31 दिसंबर की रात बेटे के साथ मिलकर पत्नी और बच्चों को दर्दनाक मौत देकर सनसनी फैलाने वाला फरार इनामिया बदरूद्दीन उर्फ बदर आखिरकार पुलिस को बीते 27 दिनों से शहर-शहर खाक छनवाने के बाद राजधानी के कृष्णा नगर मेटो स्टेशन पर मिला। जहां वो गाजर का हलवा खा रहा था। पुलिस को करीब आता देखा हलवे में चूहा मार दवा डालकर खा गया और बेहोश हो गया ऐसा पुलिस का कहना है।
बहरहाल तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद मंगलवार को उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया। गौरतलब है, कि नाका में स्थित होटल शरणजीत में आगरा जनपद से आए अरशद, पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर, पत्नी आसमा, बेटी आलिया, अल्शिफा, राहिमीन, अक्सा के साथ रुके और 31 की रात करीब ढाई बजे बाप बेटे ने हैवानों की तरह एक एक कर पांचों को मौत की नींद सुला दिया। और वीडियो वायरल धार्मिक रूप दिया। अगली सुबह बाप बदर को अशरद ने पहले मौके से हटाया और फिर थाने पहुंचकर सरेंडर कर खौफनाक हत्याकांड बताया। पुलिस गिरफ्त में अरशद ने मुंह नहीं खोला और थक हार कर उसे पुलिस को जेल भेजना पड़ा। वहीं फरार बदर पर 25 हजार का इनाम रखा पोस्टर जारी किए आगरा, कानपुर, अजमेर, दिल्ली तक दबिश पड़ी लेकिन कुछ पता नहीं चला क्योंकि वह बेटे की ही तरह शातिर है। सूत्रों की मानें तो पकड़ में आने के बाद बदर ने पूछताछ में मुंह नहीं खोला ना हत्याकांड के पीछे की वजह बताई और लगातार बयान बदलता रहा जिससे कत्ल की असल वजह पुलिस पता नहीं लगा सकी। मंगलवार को उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया।











