लखनऊ में होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में मौजूद विकल्प खंड के ईशान इन होटल में एक चौंकाने वाली हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। होटल कर्मचारी 20 वर्षीय दिवाकर यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में मटियारी निवासी आकाश तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाना चिनहट पुलिस ने इस संदर्भ में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना बीती रात लगभग 1:30 बजकर 30 मिनट की है। मटियारी का निवासी आकाश तिवारी होटल में रुकी हुई गोरखपुर की एक युवती से मिलने आया था। इसी बीच, आकाश और होटल के कर्मचारी दिवाकर यादव के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई। उस समय, आकाश युवती को लेकर होटल से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर से उसी युवती के साथ लौट आया। लौटने पर उसने दिवाकर यादव पर गोली चला दी और घटनास्थल से फरार हो गया। घायल अवस्था में दिवाकर यादव को तुरंत लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाश तिवारी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आकाश और दिवाकर के बीच हुई झड़प का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई थी, जो बाद में हिंसक रूप ले गई। थाना चिनहट के प्रभारी ने कहा, “आरोपी आकाश तिवारी से पूछताछ की जा रही है। हम इस हत्याकांड के कारणों और सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देंगे।”

यह भी पढ़े : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला, कहा- ‘सरकार के दबाव में लिया फैसला’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज